Latest news
मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार
Friday, September 20, 2024
Homeराष्ट्रीयराहुल की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की मिली धमकी

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को बम से उड़ाने की मिली धमकी

देहरादून: राहुल की भारत जोडो यात्रा के दौरान इंदौर पुलिस को एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में बम से उडाने की धमकी देने के साथ ही कांग्रेस नेता कमलनाथ को गोली मारने की बात भी लिखी है। पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली थी लेकिन गुजरात दौरे की वजह से यह टल गया और अब मध्यप्रदेश में उनकी यात्रा 23 नवंबर को शुरू होगी। कांग्रेस नेताओं ने इसकी सुरक्षा को लेकर पहले भी आशंका जताई थी। अब इंदौर पुलिस के सामने यह पत्र सामने आया है। उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि राहुल गांधी मध्यप्रदेश में आते हैं तो उनकी यात्रा में कई जगह धमाके होंगे। इसके साथ ही पत्र में लिखा था कि सिख दंगों के लिए जिम्मेदार रहे कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी यह धमकी भरे पत्र में भाजपा नेता चेतन्य कश्यप का नाम लिखा हुआ था पुलिस ने जांच शुरू कर दी है साथ ही अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी

यह लिखा है पत्र में

1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्ले आम किया गया। किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। नवंबर के आखिर में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे। बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। बहुत जल्द ही राहुल गांधी की यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा। 

यादव ने की कार्रवाई की मांग
राहुल गांधी को मिले धमकी भरे पत्र पर अरुण यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता, सद्भावना और भाईचारे को जोड़ने का काम कर रही है। देश को तोड़ने वाली ताकतें धमकी भरे पत्र से माहौल करने की कोशिशें कर रही है, मगर कांग्रेस डरने वाली नहीं है। पुलिस-प्रशासन धमकी भरे पत्र वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments