Latest news
सीएम की प्ररेणा से शहर के प्रमुखतम चौक चौराहे व घंटाघर आधुनिक परम्परागत सौन्दर्यीकरण की ओर इंडियन आर्मी सूर्य देवभूमि चैलेंज मिर्ची के सहयोग से अडवेंचर, कल्चर और एंड्योरेंस का एक भव्य संगम सा... ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद 30 अप्रैल को मनाएगी भगवान परशुराम जन्मोत्सव           पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार ओल्ड इज गोल्ड नाइट में गूंजे रेट्रो बॉलीवुड के सदाबहार नगमे सोमवार को प्रदेशभर के विद्यालयों में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सवः डॉ. धन सिंह रावत   एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित डेंगू नियंत्रण और जागरूकता के लिए स्कूलों को एडवाइजरी जारी करने के दिए निर्देश प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर ने की सीएम धामी से मुलाकात डेंगू रोकथाम को माइक्रोप्लान पर काम करें अधिकारीः डॉ. धन सिंह रावत

[t4b-ticker]

Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी ने दिए लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के...

जिलाधिकारी ने दिए लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

पिथौरागढ़: जनपद के लोगों में नशे की प्रवृत्ति एवं नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक लीI इस दौरान उन्होंने नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम को लेकर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पुलिस, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए जनपद में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।उन्होंने विशेष रुप से 16 वर्ष से 20 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि बच्चे नशे के दुष्परिणामों को समझें तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में ऐसे बच्चे जो नशीले पदार्थों के सेवन के आदि हैं, उनके नाम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये जायें ताकि ऐसे बच्चो की समुचित काउंसलिंग की जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद विक्रय संबंधी कोई दुकान,खोखा न होने संबंधी सूचना भी सभी प्रधानाचार्यों से प्राप्त कर ली जाए। चूंकि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों का विक्रय प्रतिबंधित है।

जनपद में अफीम व भांग की अवैध खेती को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने वन व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि जनपद क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी भांग व अफीम की अवैध खेती होती पाई जाती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दे ताकि भांग व अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया जा सके।

बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हयांकी, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments