Latest news
सरकारी स्कूलों के बच्चों को आधुनिक सुविधा व पढ़ाई के साथ ही खेल के लिए अच्छा माहौल उपलब्ध कराना है लक... रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी सरकारः मुख्यमंत्री धामी देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ समापन केदारनाथ का विकास ही बीजेपी का मुख्य एजेंडाः आशा नौटियाल मॉल ऑफ देहरादून में पर्वत पर्व की रही धूम अस्पतालों में नही चलेगी मनमर्जी, पब्लिक हित में कार्य नहीं तो चिकित्सकों भी आवश्यकता नहीः डीएम भाजपा की 10 दिवसीय बूथ समिति गठन प्रक्रिया शुरू पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले ”युवा महोत्सव” का रंगारंग आगाज, मुख्यमंत्री धामी संग खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ रुड़की के माधोपुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

[t4b-ticker]

Monday, November 11, 2024
Homeउत्तराखण्डदुखद: गंगा में डूबे दो नाबालिग सगे भाई

दुखद: गंगा में डूबे दो नाबालिग सगे भाई

पौड़ी: गंगा किनारे खेलने गये दो सगे भाई पैर फिसलने के बाद गंगा में डूब गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नही चल पाया था। उनकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार बीते शाम थाना देवप्रयाग को सूचना मिली कि धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे घर वापस आ गए, वापस लौटे बच्चों ने बताया कि हमारे साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल (उम्र 12 वर्ष) व अभिषेक पुत्र हीरालाल (उम्र 8 वर्ष) निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जो कि नदी के पास खेल रहे थे खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया, जिसको बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश भी नदी में कूद गया। ’जब वह दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो हम वहाँ से डर कर भाग गए।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर को मय पुलिस एवं एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुँचने एवं त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुये बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएस पी के निर्देशों के बाद पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में जनपद की थाना देवप्रयाग पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम रात्रि से लगातार बच्चों का रेस्क्यू कर रही है जो आज भी जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments