Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डदेवस्थानम बोर्ड ने किया चारधाम यात्रा बस अड्डे‌ पर‌ यात्री सहायता काउंटर...

देवस्थानम बोर्ड ने किया चारधाम यात्रा बस अड्डे‌ पर‌ यात्री सहायता काउंटर शुरू

ऋषिकेश: आयुक्त गढ़वाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन‌ ने‌ विगत 25 सितंबर शनिवार को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ब्यवस्था का निरीक्षण किया था। इस दाौरान उन्होंने यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क स्थापित करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद अब देवस्थानम बोर्ड द्वारा चारधाम यात्रा बस अड्डे‌ पर‌ यात्री सहायता काउंटर शुरू कर दिया गया है।

चारधाम यात्रा टर्मिनल‌ पर चिकित्सा विभाग, पुलिस, प्रशासन, परिवहन, संयुक्त रोटेशन पर्यटन सहित देवस्थानम बोर्ड ने यात्री सहायता डेस्क स्थापित किये है‌।‌ जिनसे यात्रियों को सहायता . मार्गदर्शन‌ मिल रहा है।

वहीं चारधाम यात्रा टर्मिनल ऋषिकेश में‌ यात्री हेल्प डेस्कों‌ ने कार्य शुरू कर‌ दिया‌ है।

देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने बताया कि यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क शुरू कर दिये गये हैं।

मीडिया ‌प्रभारी डा. हरीश‌ गौड‌ ने‌ बताया कि विभिन्न ‍प्रदेशों से‌ तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा हेतु‌ ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। इन काउंटरों के जरिये उन्हें उचित मार्गदर्शन‌दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments