Latest news
मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण ऊर्जा निगम मुख्यालय पर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन सभी पुराणों ने गौ को माता का सम्मान दियाः ग़ोपाल मणि महाराज स्पीकर ने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आतीः महेंद्र भट्ट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डदिल्ली मार्ग पर अब अपनी मर्जी से ढाबों पर बस नहीं रोक...

दिल्ली मार्ग पर अब अपनी मर्जी से ढाबों पर बस नहीं रोक पाएंगे चालक

देहरादून:  दिल्ली मार्ग पर रोडवेज बसों के यात्रियों के लिए खानपान के ठहराव रोडवेज मुख्यालय की ओर से तय कर दिए गए हैं। चालक और परिचालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित ठहराव के बजाय दूसरी जगह बस रोकी गई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

लंबी दूरी के मार्गों पर चालक-परिचालक कई दफा अपनी मर्जी के अनुसार बस ऐसे ढाबों पर रोकते हैं, जहां यात्रियों से जमकर लूट-खसोट होती है। चालक व परिचालकों को ऐसे ढाबा संचालक कमीशन देकर चुप करा देते हैं और मुसीबत यात्रियों को झेलनी पड़ती है।

दिल्ली मार्ग पर इसकी सर्वाधिक शिकायत है। पिछले साल कोरोना के चलते रोडवेज मुख्यालय बसों के ठहराव तय नहीं कर पाया था, लेकिन अब शुक्रवार को यह तय कर दिए गए।

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में अब ग्रामीण, पर्वतीय व रुड़की डिपो की दिल्ली से आने वाली साधारण बसें दीपमाला ढाबे पर रुकेंगी। हरिद्वार और श्रीनगर डिपो की दिल्ली से आने वाली साधारण बसें एवन प्लाजा टूरिस्ट ढाबा पर रुकेंगी।

ऋषिकेश व श्रीनगर डिपो की दिल्ली की ओर से जाने वाली बसें क्लालिटी कैफे में ठहराव करेंगी। ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार व ऋषिकेश समेत कोटद्वार डिपो की दिल्ली से दून, हरिद्वार व ऋषिकेश आने वाली वाल्वो और एसी बसें फारच्यून ग्रैंड यूनिट आफ बेन टेक्नोलाजिस में रुकेंगी। वहीं, दून, हरिद्वार व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली वाल्वो और एसी बसें बिकानो फूड कोर्ट रामपुर तिराहा पर ठहराव करेंगी।

सभी डिपो एजीएम को आदेश दिया गया है कि लगातार अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया जाए। शौचालय व पेयजल की मुफ्त सुविधा होनी चाहिए। चालक और परिचालकों को हिदायत दी गई है कि इनके अतिरिक्त दूसरे ढाबे पर बस न रोकें। इसमें साधारण बसों को सिर्फ यह रियायत दी गई है कि वाल्वो और एसी बसों के ठहराव को छोड़कर उपरोक्त अनुबंधित ढाबे में से किसी पर भी चालक बस ले जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments