Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डचारधाम यात्रा- व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया अप्रैल के पहले...

चारधाम यात्रा- व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से होगी शुरू

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए वेबसाइट का सेफ्टी ऑडिट जारी है। चारधाम यात्रा में व्यावसायिक वाहनों के संचालन के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य होगा। वाहन मालिकों और ऑपरेटरों के लिए यह सुविधा सुगम होगी। इस बार किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। यदि कोई वाहन संचालक या ट्रांसपोर्टर किराए में मनमानी करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने इस बार चारधाम यात्रा के ग्रीन कार्ड के लिए नए नियमों का प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेजा है। स्थानीय वाहन (बस, टैक्सी, मैक्सी) पूरे यात्रा सीजन के लिए ग्रीन कार्ड मिलेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहन सिर्फ 15 दिन के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा। इस प्रस्ताव को अभी स्वीकृति मिलनी बाकी हैं। इधर ग्रीन कार्ड आवेदन की वेबसाइट तैयार है, जिसका सेफ्टी ऑडिट किया जा रहा है। सुनील शर्मा का कहना हैं कि ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

किराया नहीं बढ़ेगा, मनमानी पर कार्रवाई
देहरादून।  परिवहन मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार चारधाम यात्रा के दौरान यात्री वाहनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। यदि कोई वाहन संचालक अधिक किराया वसूलता है तो उस पर कार्रवाई होगी। शिकायत के लिए परिवहन विभाग एक वाट्सएप नंबर जारी करेगा, जिस पर यात्री टैक्सी, मैक्सी या अन्य वाहनों की किराया संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ ही चेकपोस्ट पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, रास्ते में किसी भी चेकपोस्ट पर यात्री अपनी शिकायत दे सकते हैं।

सात अस्थायी रोडवेज बस स्टॉपेज भी बनेंगे
देहरादून। बाईपास मार्गों पर बस स्टॉपेज न होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए परिवहन निगम कोर कॉलेज रुड़की से नारसन बॉर्डर तक सात स्थानों पर अस्थायी बस स्टॉपेज बनाएगा। इन स्थानों का चयन यात्रियों की सुविधा और यातायात प्रवाह को ध्यान में रखते हुए किया गया है। परिवहन निगम कोर कॉलेज, टोडा कल्याणपुर के पास, नगला इमरती बाईपास, अब्दुल कलाम चौक, मंगलौर गुडमंडी, नारसन बॉर्डर के पास ये बस स्टॉपेज बनाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments