Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तराखण्डकुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें

कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें

देहरादून। चैत्र नवरात्रि में देहरादून में कुट्टू के आटे के सेवन से कई लोग बीमार पड़ गए हैं, जिस कारण पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय में दुकानों में चेकिंग कर पुलिस ने जानकारी मांगी। पुलिस ने लोगों ने कुट्टे के आटे की प्रमाणिकता के बाद ही उसका सेवन करने की अपील की।
कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने किराना स्टोरों में कुट्टू के आटे के बारे में जानकारी मांगी। साथ ही दुकानदारों को भी कालातीत कुट्टू का आटा नहीं बेचने के निर्देश दिए। उधर, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ में भी पुलिस ने संबंधित बाजारों में राशन की दुकानों में कुट्टू के आटे की बिक्री की जानकारी ली। कोतवाल मनोज नेगी ने बताया कि नगर क्षेत्र में किसी भी दुकान पर कुट्टू के आटे की बिक्री नहीं होने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा विभाग के अभीहित अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि चौत्र नवरात्र में कुट्टू के आटा व अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर तल्लानागपुर क्षेत्र के दुर्गाधार चोपता में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी ने टीम के साथ सभी दुकानों का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों से अपील की कि क्षेत्र में कुट्टू के आटे की बिक्री ना की जाए। कुट्टू के आटे के इस्तेमाल से आम जनमानस अस्वस्थ हो रहा है, अगर किसी भी दुकानदार के पास कुट्टू का आटा पाया जाता है तो उस दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही करके उस दुकान को सील कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments