Latest news
लोक निर्माण विभाग का सहायक अभियंता 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार मुख्य सचिव ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा की उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनातीः डा. धन सिंह रावत राज्यपाल ने हिमाचल में बागवानी और आपदा प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी ली टीएचडीसी में स्वच्छता ही सेवा का आयोजन हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज
Saturday, September 21, 2024
Homeउत्तराखण्डसैनिक परिवारों के लिए शुरु होगी डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क

सैनिक परिवारों के लिए शुरु होगी डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने सीमाओं पर तैनात सेना और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मचारियों और उनके परिवारों की शिकायतों के निराकरण के लिए एक नई पहल शुरु की है। जिसके लिए मुख्यालय और जिलास्तर पर डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है। इस हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने बताया, अक्सर देखने में आ रहा कि सेना या अर्द्धसैनिक बलों से जुड़ी शिकायतों पर थानास्तर से प्रभावी कार्रवाई नहीं होती। खासकर, उनके परिवारों की सुरक्षा और संपत्तियों पर कब्जे या विवाद की शिकायतें आती हैं। मगर परिवार में महिलाएं और बच्चे होने और सेना-अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के बाहर होने के कारण वे शिकायतों की पूरी पैरवी नहीं कर पाते। इसे देखते हुए सभी जिलों में एसपी कार्यालय स्तर पर डिफेंस फोर्स हेल्प डेइिस्क का गठन करवाया जा रहा है। यहां पीड़ित शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा थाने, सीओ या एसपी स्तर पर आने वाली इन लोगों की शिकायतों पर होने वाली कार्रवाई का विवरण भी रखा जाएगा। मुख्यालय स्तर से भी इसकी हर माह समीक्षा की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments