Latest news
मिठाई की दुकानों में गंदगी का साम्रराज्य देख तीन के लाइसेंस निरस्त श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को केन्द्रीय मंत्री की हरी झंडी अगस्त्यमुनि महाविद्यालय को मिलेगी बेहतरीन कॉलेज की पहचानः अनिल बलूनी पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियानः मुख्यमंत्री सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने क... धामी ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर किया सैनिकों का सम्मान राज्यपाल के समक्ष दिया शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने की जरूरतः कंडवाल हिमज्योति स्कूल में ग्रामीण बच्चों के बने आयुष्मान व आभा आईडी मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं की जांच में जुटे अधिकारी

[t4b-ticker]

Friday, April 11, 2025
Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डेटोल हाईजीनिक कार्यक्रम का...

जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डेटोल हाईजीनिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रुद्रप्रयाग: छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डेटोल हाईजीनिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को खाना खाने से पूर्व अनिवार्य रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित एवं जागरुक करने के लिए प्लान इंडिया ग्रुप के तहत जनपद के 100 प्राथमिक विद्यालयों का चयन कियाI

जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित साफ-सफाई के लिए बच्चों को प्रेरित व जागरुक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रप्रयाग में डेटोल हाईजीनिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बच्चों में गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई भी बहुत आवश्यक है जिससे कि बच्चों को खाने से पूर्व अनिवार्य रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित एवं जागरुक करने के लिए प्लान इंडिया ग्रुप के तहत जनपद के 100 प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें इसके माध्यम से बच्चों को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए जाने के लिए बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें अगस्त्यमुनि विकास खंड के 50 और विकास खंड जखोली के 50 विद्यालयों का चयन किया गया है।

मयूर दीक्षित ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की अनुपस्थिति का मुख्य कारण हाईजीन ही होता है जिसको लेकर छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों में जागरुकता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा स्वस्थ शरीर के लिए साफ-सफाई का होना बेहद जरूरी है जिससे कि हाईजीन के प्रति जागरुक किया जा सके ताकि बच्चों के शरीर में किसी तरह कीटाणु के वजह से बीमार न पड़ें तथा प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का पठन-पाठन के साथ-साथ साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय में उचित साफ-सफाई व्यवस्था न पाए जाने एवं कक्षाओं में विधुत व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को डेटाॅल साबुन एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए।

प्लान इंडिया ग्रुप के योगेश ध्यानी नेे अवगत कराया कि कार्यक्रम के तहत जनपद के बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करने के लिए जनपद के 100 प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें बच्चों को उचित साफ-सफाई के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि हाथ धोने की सही प्रक्रिया विकसित हो सके जिससे कि बच्चे किसी भी तरह से बीमार न हों।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, प्रधानाध्यापक गोदाबंरी बिंदोला, डायट से इंदुकांता भंडारी, बीरेंद्र कठैत, पार्षद संतोष रावत सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments