Latest news
डीएम ने ली जल जीवन स्वच्छता मिशन की बैठक केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कल होगी वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को आईओए की जीटीसीसी ने बताया वर्ल्ड क्लास भराड़ीसैंण में मार्निंग वाक पर निकले सीएम धामी, विकास कार्याें का लिया जायजा राज्य में भू कानून जल्द लागू होगाः धामी मुख्य सचिव ने दिए सचिव परिवहन को 175 बसों के खरीद के प्रस्ताव के निर्णय पर शीर्घ वार्ता के निर्देश आकर्षण का केंद्र बने हैं उत्तराखंड के शिल्पियों के उत्पादः महाराज आपसी राय मशविरे से करेंगे केदारघाटी का विकासः सीएम धामी केदार घाटी मे विकास और सनातन के सरंक्षण को जनता देगी मतः सुरेश जोशी सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रहीः महाराज

[t4b-ticker]

Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तराखण्डकेदारनाथ उपचुनाव को लेकर कल होगी वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कल होगी वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कल यानी बुधवार को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गए है। बीती कल दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए कल ही 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई थी। जबकि, आज अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। वहीं, वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात कर लिए गए हैं।
रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा में दिव्यांग बूथ समेत बुजुर्ग, युवा और यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं, जिसमें संबंधित क्षेत्र या गांव के मतदाताओं से कल होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई है।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव में वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें बीते सोमवार को 7 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था। इसके साथ ही आज सभी पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।
डीएम गहवार ने बताया कि आज सुबह 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन संबंधी आदेश और सामग्री उपलब्ध करा दी गई थी। परीक्षण के बाद रूट प्लान के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है। साथ ही जिन स्थानों में वन क्षेत्र हैं, वहां स्थानीय वन रेंजर भी तैनात किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments