Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तराखण्डमंत्री जोशी ने विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया

मंत्री जोशी ने विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया

देहरादून/अल्मोड़ा। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अल्मोड़ा के हवालबाग स्थित विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया। संस्थान पहुॅचने पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 केके मिश्रा ने कृषि मंत्री का स्वागत किया और संस्थान के बार में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कैबिनेट मंत्री को संस्थान के अधीन सूचना केन्द्र में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मक्का फसल में देश में सर्वप्रथम संकर प्रजाति विकसित करने का श्रेय विवेकानन्द संस्थान को है। संस्थान द्वारा मक्के के अलावा गेहू, धान, मडुवा, दाले तथा परम्परागत फसलों की अनेको प्रजातियां विकसित की गयी है।
कृषि मंत्री द्वारा अपेक्षा की गयी कि मडुवा तथा परम्परागत फसलों के क्षेत्रफल में विस्तार के लिए तकनीकों को विकसित किया जाए और संस्थान द्वारा उत्तराखण्ड कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन भी सुझाव कृषि मंत्री ने दिया। इसके पश्चात कृषि मंत्री ने यंत्रीकरण सैक्शन का भ्रमण किया और संस्थान द्वारा अनेकों उन्नत कृषि यत्रों की सराहना की। विदित हो कि संस्थान के कई कृषि यंत्रों को कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर कृषकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस दौरान डा0 श्याम नाथ, डा0 अशोक कुमार, डा0 रमेश पाल सिंह, डा0 देवेन्द्र शर्मा तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments