Latest news
सीएम के निर्देश पर गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डारण अनियमितता पर डीएम का विशेष शक्तियों अन्तर्गत सख्त प्... मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने वन सेवा प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम खनन मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए खनन सचिव, अगली सुनवाई 15 अपै्रल को मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने सीएम धामी से की भेंट 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्ययोजना बनाई जाएः मुख्यमंत्री संरक्षित पशु को काटने के आरोप में छह गिरफ्तार मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना उनकी सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी बेकाबू बस अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी, कई यात्री घायल

[t4b-ticker]

Friday, April 4, 2025
Homeधर्म-संस्कृतिएक सप्ताह तक हिमालय दिवस मनाने के सुझाव पर सीएम ने दी...

एक सप्ताह तक हिमालय दिवस मनाने के सुझाव पर सीएम ने दी सहमति, परमार्थ निकेतन में होगा कार्यक्रम

देहरादून: प्रदेश में हिमालय दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी, तब शुक्लापुर स्थित हेस्को कार्यालय में एक गोष्ठी में इसकी नींव रखी गई थी। हिमालय के संरक्षण के लिए उत्तराखंड में 11 साल पहले शुरू हुई मुहिम 12वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। जिसपर इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय दिवस को एक सप्ताह तक मनाने के सुझाव पर अपनी सहमति दी है।

इस वर्ष भी नौ सितंबर को हिमालय दिवस को व्यापक रूप से मनाने की तैयारी है। इस बार मुख्य कार्यक्रम नौ सिंतबर को ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में होगा। इस मुहिम में प्रख्यात पर्यावरणविद् स्व. सुंदर लाल बहुगुणा, बिमला बहन, राधा बहन, सुरेश भाई और जन आंदोलनों से जुड़े कई लोग शामिल थे। गोष्ठी में डॉ. अनिल जोशी के प्रस्ताव पर हर वर्ष हिमालय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। 

डॉ. अनिल जोशी ने बताया कि हिमालय दिसव मनाने का हमारा उद्देश्य उसके प्रति नमन और लोगों में खासकर नई पीढ़ी में नई चेतना जगाना है। पिछले 12 वर्षों में लगातार हम इस दिवस को मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 सालों में हम इससे क्या कुछ जुटा पाए, इसके बहुत सारे उदाहरण हैं।

विभिन्न संस्थानों में हिमालय से संदर्भित शोध शुरू हुए हैं। विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने हिमालय बायोस्फीयर मिशन को शुरू किया है। इसी तरह हिमालय से जुड़े हुए कई ऐसे कार्यों की तरफ हम बढ़ें हैं, जो शायद इस तरह की तमाम चचाओं के बाद ही सामने आए। इस बार हिमालय दिवस का विषय हिमालय जल वायु नियंत्रक के रूप में रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में राज्य सरकार ने हिमालय दिवस को आधिकारिक रूप से मनाने की घोषणा की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments