Latest news
खनन मे कई गुना राजस्व वृद्धि मतलब चोरी पर अंकुश,आरोप कांग्रेस का अल्प ज्ञानः भट्ट टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को मिला नियमित ट्रेन का दर्जा सीएम का दुर्गम क्षेत्र में पहंुचे निवेश नीति पर डीएम का विशेष फोकस फरवरी की गर्म समीक्षा में डीएम की एक फटकार  से  वर्षों से प्रतिकर को भटक रहे, लौहारी वासियों को 15 द... चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छ और स्वस्थ भोजन सुनिश्चित करने की पहल डीआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय स्फूर्ति खेल महोत्सव का हुआ समापन राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को ‘ईद-उल-फितर’ की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति सफल, कांग्रेस के आरोप निराधार मुख्यमंत्री ने टीवी 9 शिखर सम्मेलन ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ में किया प्रतिभाग गरीब महिला का 17 हजार विद्युत बिल माफ

[t4b-ticker]

Monday, March 31, 2025
Homeउत्तराखण्डवृक्षों को बचाने की लगायी गुहार

वृक्षों को बचाने की लगायी गुहार

देहरादून: पर्यावरणविद समाजसेवी सुरेश भाई ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित सरकार व समाज से वृक्षों को बचाने की गुहार लगायी हैI उन्होंने पर्यावरण को लेकर प्रदेश में सड़कों के चौडी़करण के चलते कटे जा रहे अंधाधुं वृक्षों पर चिंता वयक्त कीI

सुरेश भाई ने कहा कि 12 हजार करोड़ रूपैये की 881किमी लंबी चार धाम सड़क चौडी़करण परियोजना के अन्तर्गत दो लाख से अधिक छोटे बडे़ पेड पौधों को काट दिया गया है।मध्य हिमालय में स्थित उत्तराखं ड के गंगोत्री,यमुनोत्री,कदारनाथ,बद्रीनाथ,और पिथौरागढ़ तक पहुंचने वाली सड़कों का चौडी़करण का कार्य 2016 से चल रहा है।जो कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है।

उन्होंने बताया कि चौडी़करण के दौरान मलबे को सीधे गंगा में बहाया जा रहा है।इस दौरान बिस्फोटों और भीमकाय जेसीबी मशीनों का प्रयोग होने से पहाड़ अस्थिर हो गये हैं।पहाडी़ क्षेत्रों में कई जगह उपजाऊ मिट्टी बर्बाद हुई है।जिससे समूचे पहाड़ और मैदान में पर्यावरण खराब हुआ है।

कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15कि मी कार्य अभी शेष है।जिस पर देवदार जैसे दुर्लभ प्रजाति के पेड़ हैं जिनको काटा जाना है। बताया कि सबसे अधिक पेड़ सुक्खी बैंड से और झाला नामक स्थान तक हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का मार्ग यदि रेखाँकन के समय थोडा़ बदला जाता तो सैकडो़ वृक्षों को बचाया जा सकता है।

समाज सेवी संजय राना ने कहा आज इतनी अधिक गर्मी जो पड़ रही है और हिमनद पिघल रहे हैं।ये सब पर्यावरणीय असंतुलन के कारण हो रहा है।

इस दौरान सुरेश भाई के अलावा समाज सेवी संजय राना, वीरेन्द्र पैन्यूली मौजूद रहे,सभी ने सरकार से पर्यावरण को ध्यान में रख कर विकास की योजनांए बनाये जाने की अपील की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments