Latest news
मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री के मसूरी दौरे की तैयारियों को लेकर दिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने के न... मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है यह विषयः डीएम राजभवन में मनाया गया संविधान दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धौलास में 240 घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर लैब में ड्रग, कास्मेटिक और मेडिकल डिवाइस की 2 हजार सैंपल की टेस्टिंग क्षमता; डॉ आर राजेश कुमार उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कि... टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग रू कीट ने भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनि... एफआरआई में पांच दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सीएम ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी

[t4b-ticker]

Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डद पैसल वीड स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों ने...

द पैसल वीड स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

देहरादून। ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन और ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन 2024 में द पेसल वीड के छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपना, अपने स्कूल तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया। अंजलि ने अंग्रेजी में 97 प्रतिशत अंक, रसायन विज्ञान में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और अपनी एन डी ए लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण की, राहुल ने गणित में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए और पेंटिंग में 100 प्रतिशत ने एन डी ए लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण की, जया ने अंग्रेजी में 99 प्रतिशत अंक और पेंटिंग में 100 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया, जबकि आदित्य ने अंग्रेजी में 95 प्रतिशत अंक और पेंटिंग में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि सुमित ने अंग्रेजी में 93 प्रतिशत अंक और पेंटिंग में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। विज्ञान संकाय में कुल 75 डिस्टिंक्शन प्राप्त किए गए हैं, जबकि आर्ट और वाणिज्य स्ट्रीम में विनीत प्रताप सिंह ने राजनीति विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजी में 95 प्रतिशत और अंग्रेजी में 90 प्रतिशत अंक और चित्रकला में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शमशीर ने अर्थशास्त्र, लेखा और शारीरिक शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय माध्यमिक परीक्षा 2024 में राघव बिल्लोरे ने अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन में 98 प्रतिशत अंक, हिंदी में 95 प्रतिशत अंक, विज्ञान में 91 प्रतिशत अंक जबकि मुदित गुप्ता ने सामाजिक अध्ययन में 97 प्रतिशत अंक, सूचना प्रौद्योगिकी में 96 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी में 95 प्रतिशत अंक, गणित में 92 प्रतिशत अंक और विज्ञान में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि शिवानी ने हिंदी में 90 प्रतिशत और सूचना प्रौद्योगिकी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अखिल भारतीय परीक्षा 2024 में में कुल 96 डिस्टिंक्शन प्राप्त किए गए हैं। डॉ. प्रेम कश्यप, अध्यक्ष, द पेसल वीड स्कूल और श्री जतिन सेठी, प्रिंसिपल, द पेसल वीड स्कूल ने छात्रों द्वारा किए गए पूरी मेहनत से की गई प्रयासके कारण इस तरह के उत्साहजनक परिणाम निकालने के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments