Latest news
हिमालय और गंगा को बचाने के लिए संत समाज को आगे आना होगाः किशोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार 38 वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक शहरी विकास और आवास विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं की थी बड़ी कमीः अग्रवाल कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आयेगीः महाराज सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में रिकॉर्ड रच रही धामी सरकार मुख्यमंत्री की टेढ़ी नजर से खुल गयी उत्तराखण्ड की बंद सड़कें उत्तराखण्ड से जल्द खुलेगा कैलाश यात्रा का रास्ता राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में त्वरित होगा शिकायतों का निस्तारण गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का 15 जनवरी को किया जाएगा लोकार्पण
Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डनर्सरी विकास और वन अग्नि प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नर्सरी विकास और वन अग्नि प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। नर्सरी विकास और वन अग्नि प्रबंधन वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में सिल्विकल्चर और वन प्रबंधन प्रभाग,आईसीएफआरई-एफआरआई द्वारा नर्सरी विकास और वन अग्नि प्रबंधन पर द हंस फाउंडेशन के प्रीतभागियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ऋचा मिश्रा, आईएफएस, प्रमुख, सिल्विकल्चर और वन प्रबंधन प्रभाग, एफआरआई ने समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रेनू सिंह, आईएफएस, निदेशक, आईसीएफआरई-एफआरआई और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। प्रमुख, सिल्विकल्चर और वन प्रबंधन प्रभाग, एफआरआई ने एफआरआई में किए जा रहे कार्यक्रम और अनुसंधान गतिविधियों का एक संक्षिप्त विवरण दिया।
इसके पश्चात शिशुपाल मेहता, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक, द हंस फाउंडेशन(एचएफ), देहरादून ने अपने संबोधन में हंस फाउंडेशन, देहरादून के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि एचएफ वर्तमान में भारत के 26 राज्यों में सामाजिक सेवाओं जैसे अस्पताल, मुफ्त दवा वितरण, मरीजों की मुफ्त जांच आदि और अन्य प्रमुख मुद्दों पर काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एचएफ ने नर्सरी और जंगल की आग प्रबंधन का काम शुरू कर दिया है। संगठन के प्रतिभागियों को नर्सरी तैयारी और वन अग्नि प्रबंधन में प्रगति पर अपने ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. रेनू सिंह, निदेशक, आईसीएफआरई- वन अनुसंधान संस्थान एफआरआई) ने किया। आईसीएफआरई-एफआरआई की निदेशक डॉ. रेनू सिंह ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों से बातचीत की और यहां आयोजित होने वाले प्रशिक्षण से उनकी अपेक्षाओं को जाना। उन्होंने नर्सरी एवं वन अग्नि प्रबंधन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने नर्सरी प्रबंधन, वन अग्नि प्रबंधन और अन्य आजीविका पहलुओं पर काम कर रहे एफआरआई के वैज्ञानिकों के साथ सीधे संवाद और बातचीत करने पर भी जोर दिया।
डॉ. मनीषा थपलियाल, वैज्ञानिक और ओआईसी, एफटीएसएल, एसएंडएफएम ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। डॉ. देवेन्द्र कुमार, वैज्ञानिक-ई ने कार्यक्रम का संचालन किया। एफटीएसएल, सिल्विकल्चर और वन प्रबंधन प्रभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे और उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत योगदान दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments