Latest news
स्थानीय संसाधनांे के उपयोग से उधमिता को मिलेगा बढ़ावाः ऋतु खण्डूडी भूषण नैनीताल में मुख्य सचिव ने ली विकास कार्यों की बैठक दून में राष्ट्रीय सरस मेले का आयोजन 18 से 27 अक्टूबर तक होगा केदारनाथ धाम यात्रा से सकारात्मक संदेशः अजेंद्र अजय गो प्रतिष्ठा आन्दोलनः गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा 22 सितम्बर से 26 अक्टूबर तक राज्य में अतिशीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाएः मुख्यमंत्री धामी पेस्टल वीड स्कूल ने जीता आईपीएससी अंडर बॉयज बास्केटबॉल टूर्नामेंट बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने देहरादून में दो दिवसीय फ्लो बाजार का उद्घाटन किया जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश तहसील कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर सुनीं समस्याएं धामी सरकार के तीन साल में बनाई 1481 किमी लंबी ग्रामीण सड़क
Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखण्डनैनीताल में मुख्य सचिव ने ली विकास कार्यों की बैठक

नैनीताल में मुख्य सचिव ने ली विकास कार्यों की बैठक

नैनीताल। मुख्य सचिव राधा रुतूड़ी ने शनिवार को एटीआई में जिले में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि सरकार की योजनाओं को हर वर्ग व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए सरकार प्रयत्नशील है।
भू कानून पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में भू कानून लागू करने के लिए सशक्त कानून बनाया जाए। जिसमें प्रदेश के निवासियों के साथ किसी प्रकार का अन्याय ना हो। जिसके लिए भू कानून के संबंध में सभी अधिकारियों के सुझाव लिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है।
सीएस रतूड़ी ने नैनीताल में बालिका सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा कराई गई कार्यशाला की प्रशंसा की। कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम सराहनीय है। जल्द ही इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने महिला समूह और उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पी आर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments