Latest news
मुख्यमंत्री धामी ने 20 महानुभावों को सौंपे दायित्व कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें मुख्यमंत्री ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जिले में प्रथम बार अब डीएम आफिस में ही आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पहंुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक वन टाइम एमनेस्टी के तहत 160.80 मेगावाट के 8 प्रॉजेक्ट को दी मंजूरी दी वनों के संरक्षण व वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के लिए हों प्रभावी प्रयासः धामी शिक्षा के मन्दिर यदि बने वाणिज्य केन्द्र, प्रशासन कर देगा लाईसेंस रद्द पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

[t4b-ticker]

Wednesday, April 2, 2025
Homeधर्म-संस्कृतिबुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करने गंगा घाटों पर लगा लोगों का तांता

बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान करने गंगा घाटों पर लगा लोगों का तांता

हरिद्वार: हिंदू व बौद्ध मतावलंबी का वैसाख शुक्ल पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार और ऋषिकेश सहित उत्‍तराखंड के सभी गंगा घाटों पर तड़के चार बजे से ही स्‍नान का दौर जारी रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने  पूजा-पाठ कर शांति की कामना की। स्नान का शुभ मूहुर्त सुबह चार बजकर 12 मिनट से शुरू हो गया था।

किशन नगर चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पंडित प्रमोद चमोली के अनुसार, इस दिन गंगा घाटों में स्नान का विशेष महत्व है। लोग भगवान बुद्ध की पूजा करते हैं। कई लोग घरों में भगवान सत्यनारायण की भी पूजा करवाते हैं। उन्होंने बताया कि कई लोग फोन कर इस दिन चंद्र ग्रहण लगने की बात कह रहे हैं लेकिन भारत में ग्रहण नहीं है।

मान्यता है कि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इसी दिन उन्हें ज्ञान की भी प्राप्ति हुई थी। इसलिए हिंदू व बौद्ध मतावलंबी इस दिन को मनाते हैं। पूर्णिमा की रात चंद्रमा की छाया में रहने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। बुद्ध पूर्णिमा पर इस बार सिद्धि योग भी बन रहा है। जिसमें किए पुण्य कार्यो का कई गुना फल मिलता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments